शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा कोर्ट में याचिका लगाए जाने एवं फैसले में देरी की वजह से लोगों में उत्साह कम दिखाई दे रहा है। पंचायत चुनाव का मामला कोर्ट में लंबित से इच्छुक प्रत्याशी उहापोह में फंसे हुए हैं।
असमंजस की स्थिति के कारण नामांकन दाखिल करने में भी लोग नहीं ले रहे दिलचस्पी। जानकारी के अनुसार नामांकन दाखिल के दूसरे दिन बेहद कम संख्या में नामांकन फार्म जमा हुए हैं।
बता दें कि कोर्ट में मामला लंबित होने के बाद भी शासन ने चुनाव की घोषणा कर दी है। घोषणा के बाद चुनावी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। शासन ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों में अधिसूचना जारी हो चुकी है। 13 दिसंबर से नामांकन फार्म दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित है।
पहले चरण में पंचायत सदस्य के लिए कुल 242 पदों के लिए मात्र 5 नामांकन फार्म जमा हुए हैं। इसी तरह पहले चरण के जनपद सदस्य के लिए 1865 में 13 फार्म जमा हुए हैं। पहले चरण में सरपंच कुल 6299 पद के लिए 139 फार्म प्राप्त हुए हैं। इसी तरह पंच पद के लिए 99624 में मात्र 16 फार्म जमा हए।
दूसरे चरण में पंचायत सदस्य के लिए 290 में 2 फार्म। दूसरे चरण के जनपद सदस्य के लिए 2380 में 2 फार्म। सरपंच पद के लिए 7980 में 77 फार्म और दूसरे चरण के पंच पद के लिए 125525 में से मात्र 12 नामांकन फार्म जमा हुए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक