रणधीर सिंह परमार, छतरपुर। यूं तो आपने अनेकों प्रतिभाओं को देखा एवं सुना होगा। सोशल मीडिया के माध्यम से नई प्रतिभाएं देश में सामने आई हैं। इसी क्रम में एक ऐसे प्रतिभावान सिंगर है जो अपने जीवन यापन के लिए कपड़ों की फेरी लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं। अपने सिंगिंग के शौक को पूरा करने के लिए लोगों को गाना भी सुनाते हैं। इसीलिए लोग इन्हें फेरी वाले सिंगर के नाम से पुकारते हैं।
मूलत: उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर नगर के रहने वाले राजा खान इन दिनों छतरपुर जिले में रहकर एवं कपड़ों की फेरी लगाकर लोगों को गाने सुना रहे है। राजा खान इसके पहले म्यूजिक टीचर थे और बच्चों को गीत-संगीत सीखाते थे। जीवन यापन के लिए उन्हें अपने शौक से जुड़े इस काम को छोड़कर परिवार के पालन पोषण के लिए दूसरा काम चालू करना पड़ा। पेशा बदलने के बाद भी उनका हौसला कम नहीं हुआ। वे अपने शौक को पूरा करने के लिए लोगों को गाना सुनाकर कपड़ा बेचने का काम कर रहे हैं।
कई प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन दे चुके
फेरी वाले सिंगर के नाम से मशहूर राजा खान कई म्यूजिक कंापीटिशन के लिए ऑडिशन दे चुके हैं। लखनऊ, इंदौर, मुंबई में उन्होंने विभिन्न रियालिटी प्रोग्राम के लिए ऑडिशन दिए हैं, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। पैसा कमाने के लिए दूसरा काम करना पड़ा और कपड़ो की फेरी लगाने लगे। वे बताते हैं कि एक समय वह शौक से म्यूजिक गाया करते थे लेकिन अब शौक पूरा करने के लिए उन्हें गाना पड़ रहा है।
यूट्यूब पर भी फेरी वाले सिंगर के नाम से फेमस है राजा खान। वैसे तो सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने कई प्रतिभाओं को सामने लाया हैं, जैसे देश के सामने रानू मंडल, सहदेव दरिदो जैसे कई उदाहरण भी सामने है। इसी तरह राजा खान ने भी फेरीवाले सिंगर के नाम से कई वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर रखे हैं। उनके वीडियो को बहुत से लोगों ने लाइक और कमेंट्स किए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक