रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर विवादित टिप्पणी से नाराज बीजेपी सदस्यों ने मंत्री अमरजीत भगत के विभाग से जुड़े सवालों का बायकाट कर दिया। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि हम आज मंत्री से किसी तरह का सवाल नहीं पूछेंगे। चंद्राकर के अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से सवाल पूछने से इंकार कर दिया।

बीजेपी सदस्यों के बायकाट पर स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा- मंत्री की टिप्पणी विलोपित की गई है। मंत्री ने खेद भी जताया है। संसदीय परंपराओं के लिहाज़ से सदन में मौजूद रहकर सवाल नहीं पूछा जाना उचित नहीं होगा।

इससे पहले आसंदी ने बीजेपी सदस्यों का निलंबन रद्द किया और बीजेपी सदस्य सदन में लौट आए थे। आपको बता दें धान उठाव के मामले में डॉ रमन सिंह सवाल कर रहे थे। जिस पर खाद्य मंत्री ने उन पर विवादित टिप्पणी कर दी। जिससे नाराज बीजेपी सदस्यों ने अपनी गहरी आपत्ति जताई और मंत्री से माफी मांगने की मांग करते हुए गर्भगृह में जा पहुंचे थे। बीजेपी सदस्यों के गर्भगृह में पहुंचने पर आसंदी ने बीजेपी सदस्यों को निलंबपित कर दिया था।