नई दिल्ली। दिल्ली-NCR का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है और सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने इसे 346 पर रिकॉर्ड किया है. दरअसल, “शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ माना जाता है, फिर 401 और 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.” हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर सुबह 9.30 बजे ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

 

कोहरे में लिपटा दिल्ली-NCR: हल्की बारिश की भी संभावना, 20 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हवा अब भी जहरीली

 

उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो रहा है. इस वजह से पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी और मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह तेजी से पारा लुढ़केगा और दिल्ली-एनसीआर का मौसम और सर्द हो जाएगा. दिल्ली में आज सवेरे का AQI (Air Quality Index) 346 दर्ज किया गया है. यह बहुत गंभीर श्रेणी में है. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 22.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम सामान्य से एक कम 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी का स्तर 47 से 97 फीसदी रहा. लोदी रोड 7.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा इलाका रहा है.

 

20 दिसंबर को होगी सबसे ज्यादा सर्दी

मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली पर पड़ रहा है और इसी वजह से तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है. आने वाले दिनों में भी मौसम का यही हाल रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 20 दिसंबर को दिल्ली को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन होने वाला है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दिन न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. IMD के मुताबिक, गुरुवार तक न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, शनिवार और रविवार को 6 डिग्री और 20 दिसंबर को 5 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

 

Air Quality Index in Delhi

  • पूसा, दिल्ली- 378 AQI⁠ बहुत खराब
  • पंजाबी बाग-399 AQI⁠ बहुत खराब
  • शादीपुर, दिल्ली- 349 AQI⁠ बहुत खराब
  • दिल्ली मिल्क स्कीम कॉलोनी 346 AQI⁠ बहुत खराब
  • अशोक विहार दिल्ली 387 AQI⁠ बहुत खराब
  • एनएसआईटी द्वारका, 372 AQI⁠ बहुत खराब
  • लोधी रोड, 293 AQI⁠ बहुत खराब