वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर में बढ़ते डायरिया के प्रकोप को देखते हुए विपक्ष ने हल्ला बोल दिया है. विकास भवन के बाहर प्रदर्शन करते हुए भाजपा पार्षदों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा बोला. पार्षदों ने 15 दिनों की मोहलत देते हुए कहा कि स्थिति नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन करेंगे.
आंदोलनकारी विपक्षी पार्षदों ने बताया कि शहर में डायरिया को लेकर बेहद खराब स्थिति है. स्थानीय प्रशासन मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. पार्षदों ने कहा कि आगे वो अपनी लड़ाई को तब तक जारी रखेंगे, जब तक सही तरीके से मेनटेनेंस वर्क कर नहीं लिए जाते. धरना पर बैठे पार्षदों ने कहा कि तारबाहर समेत तमाम प्रभावित इलाकों में हमने दौरा किया, वहाँ नालियों की स्थिति अभी भी खराब बनी हुई है. नालियों में ट्यूब बांधकर और एक दो पाइप को बदलकर प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है.