चंडीगढ़। पंजाब में चन्नी सरकार के खिलाफ लगातार बेरोजगार शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है. शासन-प्रशासन भी इसे लगातार दबाने की कोशिश कर रही है. कुछ दिनों पहले प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया था, तो वहीं ताजा मामले में पुलिस ने कुछ लड़कियों का मुंह पकड़ने की कोशिश की, उन्हें खींचा और जीप में भरकर थाने ले गई. यह सारा वाकया संगरूर में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chranajit Singh Channi) की एक रैली के दौरान हुआ. यह पुलिसिया कार्रवाई उन क्वालिफाइड टीचर्स पर हुई, जिन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही थी.
Punjab Assembly Election 2022: अंबिका सोनी बनीं चुनाव समन्वय समिति की प्रमुख, शांत हुए सिद्धू-चन्नी गुट
पुलिस ने नारे लगाने वाले शिक्षकों को रोकने की कोशिश की. आंदोलनकारियों ने जैसे ही मुख्यमंत्री और पंजाब सरकार की निंदा करने वाले नारे लगाए, पुलिस उनके मुंह में कपड़ा ठूंसती नजर आई. एक तरफ तो कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा दे रही हैं, तो दूसरी तरफ उन्हीं के पार्टी के नेताओं के राज में शिक्षकों पर दमनपूर्ण कार्रवाई की जा रही है. खासतौर पर महिला शिक्षिका के मुंह में कपड़ा ठूंसने की तस्वीर विचलित करने वाली है.
Punjab Assembly Elections 2022: मोगा में शिअद-बसपा की रैली, सुखबीर और प्रकाश सिंह बादल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद, बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़
कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए एक अधिकारी को एक महिला प्रदर्शनकारी को उसके कपड़ों से घसीटते हुए देखा गया. इसके बाद महिला को कई अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस बस के अंदर देखा गया. एक पुलिसवाले ने उसे वापस अंदर कर खिड़की बंद करने की कोशिश की, तब भी वह लगातार नारे लगाती रही. इसके बाद बस वहां से चली गई. रैली का विरोध कर रहे लोगों को मुख्यमंत्री के समर्थकों ने घेर लिया. कुछ मामलों में तो मारपीट भी की गई. अन्य लोगों ने पुलिस को प्रदर्शनकारियों को पकड़ने और एक ट्रक में ले जाने में मदद की. एक तस्वीर में तीन पुलिसकर्मी एक आदमी को जमीन पर गिराने की कोशिश करते और उसके सीने पर घुटने लगाते हुए नजर आए थे.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें