रणधीर परमार, छतरपुर। जिले के नौगांव थाना अंतर्गत दौनी गांव में खुले बोरवेल में डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची गिर गई। बोरवेल के समीप से बच्ची बच्ची की रोने की आवाज सुनाई पड़ रही है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। समाचार के लिखे जाने तक मासूम को बाहर नहीं निकाला जा सका। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। बच्ची 15 से 20 फीट की गहराई में फंसी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से खुदाई करवाई जा रही है।
https://youtu.be/MoIr281IwOU
जानकारी के अनुसार बच्ची गांव के कुशवाहा समाज की बताई गई है। बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल के समीप पहुंच गई और हादसे का शिकार हो गई। बच्ची बहुत देर तक घर में दिखाई नहीं दी, तब खोजबीन शुरू हुई। कहीं नहीं मिलने पर किसी आशंका के भय से बोरवेल में झांका गया, जहां से मासूम की रोने की धीणी आवाज सुनाई दी। इसके बाद ग्रामीणों सहित पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर तहसीलदार सुनीता सहानी, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव, लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा, गरोली चौकी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। बोरवेल के दोनों ओर खुदाई कर बच्ची को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे से मासूम बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कॉलेज छात्रा ने नदी में लगाई छलांग
मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। शहर के शासकीय कॉलेज में पढऩे वाली एक छात्रा ने नर्मदा नदीं पर बने ब्रिज से लगभग 55 फीट नीचे नदी में छलांग लगा दी। छात्रा को छलांग लगाते देखकर मौके पर मौजूद गोताखोर ने बमुश्किल युवती को पानी से बाहर सुरक्षित निकाला। मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल की मदद से युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक