बाराबंकी. कोर्ट परिसर से पॉक्सो एक्ट का आरोपी फरार होने का मामला सामने आया है. आरोपी रेहान को कस्टडी में रखा गया था. अदालत से आरोपी फरार हो गया. वहीं पुलिस तमाशा देखती रही. इसके बाद पुलिस सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
पूरा मामला बाराबंकी जिला एवं सेशंस कोर्ट परिसर का है. एक दिन पहले पॉक्सो एक्ट के तहत रेहान पर केस दर्ज हुआ था. आरोपी रेहान सआदतगंज थाना मसौली का निवासी हैं. जहांगीराबाद थाने की एक लड़की को भगाकर रेप करने का आरोप है. इसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. जहांगीराबाद थाने की पुलिस कोर्ट नंबर 44 पर आरोपी का बयान कराने लाई थी.
कोर्ट परिसर से आरोपी का फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं. जब कस्टडी से आरोपी रेहान फरार हुआ तो पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.