मुंबई. इमरान हाशमी और बी प्राक एक साथ नजर आने वाले हैं. एक म्यूजिक वीडियो के लिए दोनों ने हाथ मिलाया है. इस ट्रैक को म्यूजिक डायरेक्टर जानी और बी प्राक ने कंपोज किया है, दोनों ने इसके बोल भी लिखे हैं. लेकिन इस गाने का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है.
वहीं, गाने के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा कि “करीब तीन साल पहले जब मैं अपनी कार में सफर कर रहा था, तब मैंने बी प्राक का गाना ‘मन भरया’ सुना था और मैं इससे पूरी तरह प्रभावित हुआ था. मुझे बस इस गाने से प्यार हो गया.”
इसे भी पढ़ें – स्टोरीज पर वीडियो पोस्ट को लेकर अब जल्द ये बदलाव करने जा रहा है इंस्टाग्राम, आपको भी मिलेगा ये फायदा …
अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा कि “अब, जब मुझे डीआरजे रिकॉर्डस से कॉल आया और जब उन्होंने मुझे बी प्राक और जानी द्वारा निर्देशित इस गाने के बारे में बताया, तो मैंने गाना सुना और तुरंत ‘हां’ कह दिया.” इमरान के साथ अपने पहले सहयोग के बारे में बताते हुए बी प्राक ने कहा कि “मैं हमेशा से इमरान के साथ एक गाना करना चाहता था, क्योंकि वह एक हिट मशीन और रोमांटिक संगीत के बादशाह हैं.”
इसे भी पढ़ें – पिशाचमोचन श्राद्ध : शांति के लिए शास्त्रों में पिशाचमोचन श्राद्ध को माना गया है महत्वपुर्ण, जानिए पूजा की विधि …
वहीं, संगीतकार जानी ने कहा कि उन्होंने इमरान को ध्यान में रखते हुए गीत बनाया “जब मैं गीत लिख रहा था, तो मैं बी प्राक के साथ इमरान के बारे में चर्चा कर रहा था और एक बार जब हम गीत की रचना कर चुके थे, तो हमें यकीन था कि इस गाने में इमरान शामिल होंगे.”
राज जायसवाल द्वारा अपने संगीत लेबल डीआरजे रिकॉर्डस के तहत निर्मित, संगीत वीडियो 2022 में जारी किया जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक