नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने रोक के बावजूद निर्माण काम करने पर NBCC पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि नेताजी नगर में एनबीसीसी की साइट पर रात के अंधेरे में काम किया जा रहा था. साइट को भी सील करने के निर्देश दिए गए हैं. डीपीपीसी की टीम ने एनबीसीसी की साइट पर 3 दिसंबर को भी छापे मारे थे. नियमों का उल्लंघन मिलने पर 5 लाख का जुर्माना लगाया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर सभी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कार्यों पर बैन है. किसी तरह का उल्लंघन पाया गया, तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. सरकार ने 11 नाइट पेट्रोलिंग दस्ते का भी गठन किया है, जो रात्रि में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कार्यों पर नजर रखेंगे.
School Reopen: 6वीं से लेकर बड़ी कक्षाओं को तत्काल और प्राइमरी से 5वीं क्लास तक के स्कूल 20 दिसंबर से खोलने का प्रस्ताव
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. दिल्ली के अंदर सभी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कार्यों पर बैन लगा हुआ है. इसके अलावा बाहर से आने वाले ट्रकों पर भी रोक लगी हुई है. परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि नियम के उल्लंघन पर सख्त एक्शन लें. उन्होंने कहा कि नेताजी नगर में एनबीसीसी की साइट पर रात के अंधेरे में काम किया जा रहा था. एनबीसीसी की साइट पर 3 दिसंबर को भी डीपीपीसी की टीम ने छापे मारे थे, जहां पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन देखा गया था. इसके बाद नोटिस देकर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया था.
REPORT में खुलासा: 10 में से 7 माता-पिता ने कबूला ‘अधिक फोन इस्तेमाल से उनके बच्चों के साथ संबंध हुए खराब’
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अब दोबारा कंपनी को नियमों का उल्लघंन करते हुए पाया गया है. इसके बाद डीपीसीसी, ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और एमबीसीसी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई. एनबीसीसी के बार-बार के उल्लंघन को देखते हुए कंपनी के ऊपर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. नेताजी नगर की साइट को तत्काल प्रभाव से सील करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर अभी कंट्रक्शन-डिमोलिशन पर बैन है. इसे लेकर कई एजेंसियों के हमारे पास प्रस्ताव आए हैं, जिसे सेंट्रल कमीशन एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के पास भेजा गया है कि वो उस पर फैसला लें. दिल्ली के अंदर सभी एजेंसियों को आगाह करना चाहता हूं कि जब तक इस पर निर्णय नहीं होता है, तब तक अगर किसी तरह का कोई उल्लंघन पाया गया, तो सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें