वाशिंगटन. कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. जिसकी वजह से दुनियाभर में दहशत का माहौल है. इसी बीच दवा कंपनी फाइजर ने कोेरोना महामारी को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी 2024 तक खत्म नहीं होगी. फाइजर का ये बयान लोगों के लिए काफी अहम साबित हो सकता है. हालांकि फाइजर इंक (पीएफई.एन) ने शुक्रवार को केवल अनुमान ही लगाया है कि कोविड महामारी 2024 तक पीछा नहीं छोड़गी. फाइजर ने 2 से 4 साल के बच्चों के लिए टीके के कमजोर प्रतिरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है.
ओमीक्रॉन के प्रभाव को कम करने आ गई नई दवा, जानिए कितनी है कारगर
बता दें कि फाइजर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी मिकेल डोलस्टन ने निवेशकों को एक प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि कुछ क्षेत्रों में अगले एक या दो साल तक COVID-19 मामले सामने आते रह सकते हैं. कंपनी ने अनुमान लगाया है कि 2024 तक इस बीमारी से संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि समाज कितनी प्रभावी ढंग से टीकों और उपचारों का विकास और इस्तेमाल कर पाता है यह उस पर भी निर्भर करता है. टीकाकरण दर कम होने पर संक्रमण का खतरा बना रह सकता है.
कोरोना की नई दवा को मिली मंजूरी, DCGI ने दी कोलचीसीन के क्लीनिकल परीक्षण को अनुमति
जानिए, फाइजर की वैक्सीन और गोली के बारे में
जानकारी के अनुसार फाइजर ने जर्मनी के बायोएनटेक एसई (22UAy.DE) के साथ अपना COVID-19 वैक्सीन विकसित की और अगले साल तक 31 बिलियन का राजस्व बनाने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि अगले साल तक 4 अरब शॉट्स बनाने की योजना है. दवा निर्माता फाइजर के पास Paxlovid नामक एक प्रायोगिक एंटीवायरल गोली भी है, जिसने क्लिनिकल टेस्ट में अस्पताल में भर्ती होने और अधिक जोखिम वाले मरीजों में होने वाली मौतों को लगभग 90 फीसदी तक कम करने का दावा किया है.