चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चन्नी सरकार ने बड़ा दांव खेला है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 1 हजार 925 सहायक प्रोफेसर्स को पक्के करने का फैसला लिया गया है. राज्य के सहायता प्राप्त कॉलेजों में नियुक्त 1925 सहायक प्रोफेसरों की सेवाओं को नियमित करने को मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि राज्य के सहायता प्राप्त कॉलेजों में 1925 खाली पद तीन वर्षों के लिए अनुबंध के आधार पर चरणबद्ध तरीके से 21,600 रुपये के मूल वेतन पर भरने की मंजूरी दी गई थी. इसके बाद मूल्यांकन समितियों द्वारा इनके काम के आधार पर उन्हें रेगुलर करने का विचार किया गया. इन सहायक प्रोफेसरों के सेवाकाल के 3 साल पूरे होने पर इनके काम का मूल्यांकन मनोनीत समितियों द्वारा किया गया और इस समिति द्वारा उनकी सेवाओं को रेगुलर करने के लिए सिफारिश की गई.
गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बनाई संयुक्त संघर्ष पार्टी, सभी 117 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
दोआबा में दो सरकारी डिग्री कॉलेजों को खोलने की भी मंजूरी
वहीं कैबिनेट की बैठक में दोआबा में दो सरकारी डिग्री कॉलेजों को खोलने की भी मंजूरी दी गई है. इनमें 1 जुलाई 2022 से शिक्षण कार्यक्रम शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया. दोआबा क्षेत्र में उच्च शिक्षा मुहैया करवाने के लिए मंत्रिमंडल ने जालंधर और शहीद भगत सिंह नगर जिलों में दो नए सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी है. इस फैसले के अनुसार जालंधर के आदमपुर में महान शख्सियत कांशीराम के नाम पर नया डिग्री कॉलेज खोला जाएगा, जिसका शैक्षणिक सत्र एक जुलाई, 2022 से शुरू होगा, जबकि दूसरा सरकारी डिग्री कॉलेज शहीद भगत सिंह नगर जिले में बंगा के गांव सरहाल रनूआं में खोला जाएगा.
12 हजार 772 पदों पर विज्ञापन जारी
स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को विभिन्न काडरों के 12 हजार 772 पदों पर विज्ञापन जारी किया है. इन पदों सहित अब तक कुल 20,166 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया अधीन है. स्कूल शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने बताया कि जारी पदों में विभिन्न विषयों से संबंधित मास्टर काडर की 4185, आर्ट एंड क्राफ्ट की 250, लेक्चरर काडर की विभिन्न विषयों से संबंधित 343 और ईटीटी के 5,994 पदों के अलावा प्राइमरी स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए पीटीआई के 2000 पद शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह भर्ती केवल मेरिट के आधार पर होगी. शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले साढ़े 4 सालों में कुल 14 हजार 534 अध्यापकों की भर्ती की गई है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें