राकेश चतुर्वेदी/सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सोमवार यानी कल से मप्र विस का शीतकालीन सत्र शुरू होना है. विस सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. दोपहर 12 बजे विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित होगी. सत्तापक्ष और विपक्ष के वरिष्ठ सदस्यों साथ चर्चा होगी. प्रश्नकाल बाधित न करने पर चर्चा होगी.
बीजेपी ने भी बुलाई बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लगेगा तड़का
मुख्यमंत्री निवास में आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. कल से शुरु हो रहे मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति बनाई जाएगी. सीएम निवास में विधायक दल की बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का तड़का लगेगा. मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है. विधायक दल की बैठक में परिवार सहित विधायक पहुंचेगे. बैठक के बाद विधायक परिवार सहित भोज करेंगे. फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ भी लेंगे कांग्रेस विधायक दल की बैठक
इधर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भी अपने निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. कल से शुरु हो रहे मप्र विस के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति बनाई जाएगी. मंहगाई, खाद की कमी, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी के अलावा विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. इसके लिए सदस्यों ने ध्यानाकर्षण और शून्यकाल की सूचनाएं दी हैं. वहीं भ्रष्टाचार और जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम से जुड़े कई प्रश्न भी पूछे गए हैं.
20 से 24 दिसंबर तक चलेगा विस का शीतकालीन सत्र
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर से शुरू होगा. 15वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र सोमवार 20 दिसंबर 2021 से शुरू होकर शुक्रवार 24 दिसंबर 2021 तक चलेगा. इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल 5 बैठकें होंगी. इसमें महत्वपूर्ण सरकारी कानूनी और वित्तीय कार्य होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक