वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। विदेश से लौटे दंपती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पति-पत्नी दो दिन पहले ही शहर पहुंचे थे. जिनकी आरटीपीसीआर जांच में संक्रिमत होने की पुष्टि हुई है. बिलासपुर में अब तक विदेश से 130 लोग पहुंचे हैं, जिनमें से 5 पॉजिटिव पाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले गोल बाजार क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी मिडिल ईस्ट से लौटे हैं. आरटीपीसीआर टेस्ट में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया. तत्काल पति-पत्नी का जीनोम सीक्वेंसिंग सैंपल लेकर जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है.

बता दें कि विदेश से लौटने वालों के लिए आरटीपीसीआर अनिवार्य कर दिया गया है. अब तक विदेश से आए पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से तीन के सैंपल लेकर जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था. इनमें से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं दो नए मरीज के साथ ही तीन का रिपोर्ट आनी बाकी है.