रायपुर. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि आज अनिश्चितकालीन हड़ताल का 9वां दिन है. सरकार को सद्बुद्धि मिले इसीलिए आज हम लोगों ने यज्ञ-हवन का कार्यक्रम किया हैं, ताकि हमारी 1 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति जल्द से जल्द दूर हो सके. आज भी हजारों की संख्या में सहायक शिक्षक धरना स्थल में जुटे हैं और कई लोग आ रहे हैं.

वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन का आंदोलन जारी, प्रदर्शन को तेज करने प्रांतीय टीम के पदाधिकारी भी लेंगे हिस्सा

अध्यक्ष मनीष ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी, हम धरना स्थल छोड़कर नहीं जाएंगे. विभागीय अधिकारी और हमारे प्रतिनिधि मंडल के बीच बैठक भी हुई, लेकिन बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

CG Big Breaking: तो क्या हाईटेक सटोरिया कर रहा सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन का नेतृत्व !

बात विभाग द्वारा जारी नोटिस की है, तो ये षड्यंत्रपूर्वक जारी किया जा रहा है. यह नोटिस हमारे आंदोलन को खत्म करने का षड्यंत्र है. शिक्षक फेडरेशन ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना स्थल से नहीं उठेंगे.