वेंकटेश द्विवेदी,सतना। किराए के गुंडों के बल पर दादागिरी के साथ जमीन पर कब्जा और तोडफ़ोड़ करने वाले एक व्यापारी सहित 18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं व्यापारी का साथ देने वकील बन गया था नकली SDM। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र पुष्पराज कालोनी में जमीन अवैध कब्जे मामले में पुलिस ने 18 लोगों पर डकैती और बंधक बनाकर मारपीट का मामला कायम किया है। साथ ही क्रेता भागवत गुप्ता के वकील विनोद शर्मा पर नकली SDM बनकर पद व पहचान का मामला कायम किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
बता दें कि यह पूरा मामला दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर है। जिसमें कथित जमीन क्रेता भागवत गुप्ता द्वारा किराए के एक दर्जन गुंडों की दम पर पैलेस संचालक को न सिर्फ बंधक बनाया बल्कि जमकर मारपीट कर दी थी। इतना ही नहीं गुंडों की दम पर पैलेस को भी जमींदोज कर दिया था। इस मामले को लेकर शहर में जमकर बवाल भी हुआ था।
सतना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज जमीन अवैधकब्जे का मामला सुर्खियों में रहा। कथित जमीन क्रेता ने किराए के गुंडों को पुलिस और प्रशासन बनाकर एक एकड़ जमीन पर सतीश गुप्ता के बने पैलेस को बलपूर्वक जमींदोज कर दिया था। सतना सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले को लेकर आज सुबह दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई थी। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में 18 लोगों पर अवैध तरीके से कब्जा करने, बंधक बनाकर मारपीट एवं डकैती का प्रकरण कायम किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक