पेंड्रा. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पेंड्रा में 73 जोड़ों की शादी कराई गई. इस सामूहिक कन्या विवाह योजना में 73 नवदंपत्ति वैवाहिक बंधन में बंधें. कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास ने जिला प्रशासन के सहयोग से किया.
दरअसल, इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं और मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना अंतर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम 2 कन्याओं को योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाया जाता है. इस योजना के तहत प्रत्येक कन्या के विवाह के लिए अधिकतम 25 हजार रुपए की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान हैं.
इसमें से वर-वधु के लिए श्रृंगार सामग्री पर राशि 5 हजार रुपए, अन्य उपहार सामग्री पर 14 हजार रुपए, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में 1 हजार रुपए और सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5 हजार रुपए तक व्यय किया जाता है. छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया.
प्रियंका गांधी ने महिलाओं से किया संवाद, कहा- वोट उन्हीं को दीजिए जो आपको वाकई बनाना चाहते हैं सशक्त
बता दें कि जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव और वर वधु के परिजनों सहित तमाम जनप्रतिनिधि समेत नागरिकों की उपस्थिति में रहे. सुबह 11 बजे से मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ ये कार्यक्रम आरंभ हुआ.
इसे भी पढ़ेंः सामूहिक विवाह : 350 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, मंत्री अनिला भेड़िया ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक