लखनऊ. गणतंत्र दिवस देश औऱ देशवासियों के लिए सम्मान और गर्व का विषय है. जाति, बिरादरी, धर्म औऱ संप्रदाय से ऊपर उठकर हर तबका इस दिन गणतंत्र दिवस मनाता है. शायद कुछ फिरकापरस्तों को ये अमन औऱ सुकून रास नहीं आता. यूपी के कासगंज कस्बे में आज जो हुआ वो शर्मनाक होने के साथ-साथ कई सवाल भी खड़े कर जाता है.
कासगंज कस्बे के थाना कोतवाली में बलराम गेट के होकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. उसी दौरान कुछ अति उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद औऱ पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरु कर दिया. इसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया. फिर क्या था दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए.
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग औऱ पथराव होने लगा. आसपास की दुकानों औऱ मकानों को निशाना बनाकर हमले किए जाने लगे. गाड़ियों को आग लगा दी गई, आगजनी की गई. इस फायरिंग में अभिषेक गुप्ता नाम के युवक को जान से हाथ धोना पड़ा. बवाल इस कदर बढ़ गया कि आसपास के जिलों से पुलिस बल बुलाना पड़ा. पुलिस ने बल प्रयोग कर घटना को बढ़ने से रोक दिया लेकिन माहौल को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
उधर घटना पर राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए नेताओं ने क्षेत्र का दौरा शुरु कर दिया है. जिसमें स्थानीय भाजपा सांसद राजवीर सिंह समेत तमाम नेता शामिल हैं. उधर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.