पेन्ड्रा। मरवाही वनमंडल का भालू एक बार फिर हिंसक हुआ है ताजा मामले में भालू ने मरवाही वन परिक्षेत्र के बंधौरी गाव में 6 मवेशियों को जान से मार दिया वहीं दो को गंभीर रूप से घायल किया है. हालांकि भालू को 28 घंटे बाद बिलासपुर से आई टीम ने ट्रैंक्यूलाइजर गन का इस्तेमाल कर रेस्क्यू कर लिया गया है. हिंसक हो चुके भालू की वजह से घरवालों की जान घंटों सांसत में रही.
मामला बंधौरी गाव का है जहां गुरुवार सुबह भालू गांव के अंदर दाखिल हो गया. इस दौरान उसने ग्रामीणों को दौड़कर काटने की कोशिश की जैसे-तैसे ग्रामीणों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. जिसके कुछ देर बाद ही भालू दीवाल से चढ़कर छप्पर से होता हुआ स्थानीय ग्रामीण अमर सिंह गोंड के आँगन में कूद गया. भालू को घर में आते देख घरवालों ने अपने कमरे बंद कर लिए. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम छप्पर हटाकर किसी तरह पूरे परिवार को घर से बाहर निकाला.
घर के सभी कमरों के दरवाजे बंद होने की वजह से भालू ने घर में बंधे मवेशियों को अपना शिकार बनाना शुरु कर दिया. देखते ही देखते भालू ने एक-एक करके 6 मवेशियों की जान ले ली. तकरीबन 5 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने ट्रैंक्यूलाइजर गन की मदद से भालू को बेहोश किया और उसे ले जाकर वापस जंगल में छोड़ दिया.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9RFqwgplx5Q[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SxMbCneSkqI[/embedyt]