अंकुर तिवारी, धमतरी। मगरलोड में रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर की बेटे सौरभ ठाकुर की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि ग्राम रांकाडीह निवासी 22 साल के सौरभ ठाकुर पिता दिवाकर ठाकुर रविवार रात अपनी कार से मगरलोड आया हुआ था. काम के बाद वापस लौटते समय रात 9.30 बजे भरदा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ों से जा टकराई. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सौरभ ठाकुर को मगरलोड पुलिस ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.