सुशील शर्मा,भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अमेजॉन से मेरिजुआना की ऑनलाइन तस्करी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था. इसी बीच साइबर सेल और मालनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर करीब एक टन यानी एक हज़ार किलो गांजा जब्त किया है. जिले में यह अब तक की मादक पदार्थ तस्करी की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
केले से भरे ट्रक से बरामद हुआ गांजा
भिंड के मालनपुर क्षेत्र में रविवार-सोमवार दरमियानी रात करीब एक बजे के आसपास साइबर सेल प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में करीब एक टन गांजा लाया जा रहा है, जो मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में फ़ैक्ट्री एरिया में है. जिस पर साइबर सेल और पुलिस ने मिलकर गस्त शुरू किया. जानकारी से मिलान करते हुए एक ट्रक उन्हें खड़ा मिला, जब उसकी तलाशी ली गई, तो केलों के बीच करीब एक हजार किलो गांजा बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से ट्रक में मौजूद 5 तस्करों को भी गिरफ़्तार किया है.
BREAKING: मूंगफली और आटा कारोबारी ने की करोड़ों की टैक्स चोरी, जीएसटी विभाग का छापा
विशाखापटनम से फिर जुड़े तार
जानकारी यह भी मिली है कि ट्रक मेरिजुआना आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम से लेकर आया है. पूर्व में भी ई-कामर्स कम्पनी अमेजन द्वारा विशाखापटनम से ही भिंड समेत देश के अन्य इलाकों में मेरिजुआना की सप्लाई का खुलासा भिंड पुलिस ने किया था. फिलहाल पुलिस मेरिजुआना की जब्ती कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस जल्द पूरे मामला की पीसी कर खुलासा करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक