यशवंत साहू, भिलाई। भिलाई नगरीय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 44 में फर्जी मतदान को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. भाजपा प्रत्याशी दया सिंह के साथ अन्य दलों के नेताओं के साथ में झड़प हो गई. लोगों के बीच-बचाव और मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को छुड़ाया और मामला शांत कराया.
देखिए वीडियो :
https://youtu.be/ubfMQcE3Vk8