रायपुर। इंडियन फारेस्ट सर्विसेस एसोसिएशन का चुनाव अरण्य भवन में सोमवार को संपन्न हुआ. एपीसीसीएफ अरुण पांडेय अध्यक्ष और डीसीएफ आलोक तिवारी सचिव चुने गए हैं.
वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुए चुनाव में सर्वसम्मति से हुए चुनाव में सीसीएफ बीपी सिंह उपाध्यक्ष, डीएफओ बिलासपुर कुमार निशांत संयुक्त सचिव और डीएफओ रायपुर विश्वेश कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए हैं.