सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश के 15 निकायों में हो रहे चुनाव के अलावा 11 जिलों के 17 वार्ड में हो रहे उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक के चुनाव के रुझान सामने आ गया है. सुबह की तरह नगर निगम और नगर परिषद के विपरित नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं का ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है.
नगर पालिक निगम चुनाव में दोपहर 3 बजे तक बिरगांव में 52 प्रतिशत, भिलाई में 42.80 प्रतिशत, रिसाली में 52.89 प्रतिशत, भिलाई-चरोदा में 47.85 प्रतिशत चुनाव हुआ था. वहीं नगर पालिका परिषद की बात करें तो शिवपुर चरचा-52.72 प्रतिशत, जामुल (दुर्ग) में 61.44, सारंगढ़ (रायगढ़) में 57.87, बैकुंठपुर (कोरिया) में 56.09, खैरागढ़ (राजनांदगांव) में 63.07 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
नगर पंचायत में प्रेमनगर (सूरजपुर) में 83.13 प्रतिशत, नरहरपुर (कांकेर) में 85.47, कोंटा (सुकमा) में 80.81, भैरमगढ़ (बीजापुर) में 76.57, भोपालपट्टनम (बीजापुर) में 81.49 प्रतिशत दर्ज किया गया है. बीजापुर जिले के भोपाल पटनम नगर पंचायत में 81.49% और भैरमगढ़ नगर पंचायत 78.26% में मतदान हुआ है.