शिवा यादव, दोरनापाल. जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ की 74वीं वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में 2 नक्सली कमांडर 1 डिप्टी कमांडर और 1 जनमिलिशिया सदस्य सहित 4 नक्सलियों को पकड़ने में सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हासिल हुई है. नक्सलियों को इस अभियान में कोर्रापाड़ और गोलागुड़ा के जंगलों में घेराबन्दी कर पकड़ा गया. पकड़े गये नक्सली हत्या,लूट,डकैती,अपहरण जैसी बड़ी वारदातों में शामिल बताये जा रहे हैं. इन सबकी गिरफ्तारी पोलमपल्ली थानाक्षेत्र से हुई है.
सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी नक्सलियों के स्ट्रांग होल्ड एरिया में सर्चिंग अभियान के लिए घुसी थी. उसी दौरान 4 नक्सली घेराबन्दी में पकड़े गए, जिनके नाम वेको एर्रा पोडियाम लक्का, जनमिलिशिया कमांडर के रूप में हुई. वहीं पोडियाम लखमा, जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर बताया जा रहा है, साथ ही चौथे की शिनाख्त माड़वी रामा जनमिलिशिया सदस्य के रूप में हुई है. लम्बे समय से सभी नक्सली संगठन में सक्रियता से जुड़कर हिंसक घटनाओं को इलाके में अंजाम दे रहे थे. इन सभी के विरुद्ध कई थानों में स्थाई वारंट पुलिस ने जारी कर रखा है. वेक्को एर्रा को नक्सली कमांडर पाड़ा आपु ने संगठन में सम्मिलित किया था जिसके बाद से कई बड़ी घटनाओं को इसने अंजाम दिया.
जिसमें 24 अप्रैल 2016 को किच्चे देवा की हत्या, ग्राम कोर्रापाड में ग्रामीणों को लूटने, पिटाई करने व ग्राम से कई परिवारों को बाहर निकालने, 28अगस्त 2017 को बस से उतार कर मड़कम सोनू नामक व्यक्ति की हत्या जैसे कई आरोप हैं. पुलिस इस गिराफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस द्वारा अपनाई गई नई रणनीति से क्षेत्र में तैनात नक्सलियों को घेरने में मदद मिलने की उम्मीद है.