एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बलिया के रसड़ा थाने के स्थानीय बाजार में आपसी विवाद में एक ग्राहक ने दुकानदार का कान काट लिया. दुकानदार फुटपाथ पर कपड़े बेचता है. खबरों के मुताबिक पुरानी कोट मोहल्ला निवासी पच्चीस वर्षीय आरिफ मुंसफी तिराहे के पास फुटपाथ पर रेडिमेड कपड़े बेचता है. जहां रविवार 19 दिसंबर की सुबह आरिफ की दुकान पर गाजीपुर जिले के बरेसर थाना इलाका के चौथीबाह गांव निवासी मनोज कुमार गोंड पहुंचा. इसके बाद कपड़े का मोलभाव करना शुरू कर दिया.

 

वहीं किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. दोनों के बीच विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि गुस्साए ग्राहक मनोज ने दुकानदार पर हमला कर दिया. यही नहीं उसके बाएं कान को दांत से काट दिया. कान काटते ही दुकानदार के दुकान के पीछे काटे हुए कान को फेंक दिया ताकि कटा हुआ कान मिल न सके. इसके बाद दुकानदार आरिफ को खून से लथपथ देख आसपास के लोग आगे आए और आनन-फानन में रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें – भाभी ने देवर के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, जिस्म के किए 12 टुकड़े, नदी में फेंकी लाश

दुकानदार की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी भेज दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो वह मौके पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने कटा हुआ कान दुकान के पीछे से बरामद किया. घायल दुकानदार आरिफ के बड़े भाई आफताब आलम ने हमलावर मनोज के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी जहां रसड़ा पुलिस ने मुकदा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Read also – Delhi Reports 4 More Omicron Cases; Tally Reaches 28