वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एसपी ने पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने 100 डायल के प्रभारी सुभाष सिंह को सस्पेंड कर दिया है, जबकि बीट प्रभारी रात्रि गस्त अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. रातों रात अवैध रूप से जमीन कब्जा हटाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है.
इस मामले में दोषी बनाए गए 17 आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों में 6 महिला, 5 पुरुष और बाउंसर भी हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश से विशेष कब्जा हटवाने के लिए बुलवाया गया था. न्यायालय ने सभी 17 आरोपियों को 30 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है.
बता दें कि सतना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुष्पराज कॉलोनी में अवैध रूप से गुंडों के दम पर जमीन पर कब्जा हटावाया जा रहा था. जिसमें एक पैलेस समेत आधा दर्जन मकानों में बुल्डोजर चला दिया गया था. घटना को सुबह 3 बजे से अंजाम दिया गया था. जिससे दर्जन भर परिवार बेघर हो गए. मामले में स्थानी लोगों और आरोपी पक्ष के बीच जमकर मारपीट और लाठी डंडे भी चले थे. जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए.
घटना की सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद पुलिस और जिला प्रशासन मोके पर पहुंचा. आरोपी पक्ष के वकील समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सतना एसपी के निर्देश पर अवैध रूप से कब्जा हटाने और लोगों को बेघर करने वालों के ऊपर डकैती की धाराओं समेत मामला पंजीबद्ध किया गया, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने सभी 17 आरोपियों को 30 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ead more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक