सुप्रिया पांडेय, रायपुर. वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षकों की हड़ताल जारी है. सहायक शिक्षकों की हड़ताल से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के प्राइमरी स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसी ही एक तस्वीर रायपुर की खपरा भट्टी शासकीय स्कूल की है. जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक मौजूद नहीं है. प्रिंसिपल को ही बच्चों की क्लास लेनी पड़ती है.
BREAKING: मूंगफली और आटा कारोबारी ने की करोड़ों की टैक्स चोरी, जीएसटी विभाग का छापा
प्रिंसिपल का कहना है कि पहली से पांचवीं तक के बच्चों को वो ही पढ़ा रही हैं. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल का समय निर्धारित किया गया है. ऐसे में पांचों क्लास के बच्चों को पढ़ा पाना मुश्किल है. खासतौर पर तब जब इनका लंच हो, क्योंकि इन्हें मध्यान्ह भोजन भी दिया जाता है और उस समय भी दिक्कत होती है.
प्रिंसिपल इंदु सिंह ने बताया कि बीते 10 दिनों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, शिक्षकों से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है. वे हड़ताल से लौटने को तैयार ही नहीं हैं. हालांकि शिक्षकों से बातचीत का सिलसिला जारी है. उम्मीद है कि वे जल्द ही हड़ताल से लौट आएंगे.
इसे भी पढ़ें ः फिजियोथेरेपी छात्रों की हड़ताल जारी, 4 सूत्री मांगों को लेकर छात्र कर रहे आंदोलन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक