सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. आज भी विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा. सदन में महिला, बाल अपराध, शिक्षा, महंगाई ,बेरोज़गारी का मुद्दा गूंजेगा. सदन में हंगामा होने के पूरे आसार है. सबसे अहम बात यह है कि आज महिलाओं और नए विधायकों का दिन रहेगा. नए विधायक और महिलाएं सदन में सवाल पूछ सकेंगे.
इसके अलावा विधानसभा सत्र में सांप्रदायिक दंगों, हड़ताल, धरना-प्रदर्शन या जुलूस के दौरान पथराव करने या सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सरकार विधेयक पेश करेगी. अगर सदन में मंजूरी मिलती है, तो यह कानून लागू हो जाएगा.
इसके साथ ही दूसरे अनुपूरक बजट पर भी विधानसभा में चर्चा होगी. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. गिरीश गौतम ने 2 घंटे का समय निर्धारित किया है. नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021 भी सदन के पटल पर रखा जाएगा.
मप्र विधानसभा: 21 हजार 584 करोड़ रुपए का सप्लीमेंट्री बजट पेश, कांग्रेस ने सदन से किया वॉक आउट,
बता दें कि 20 दिसंबर से शुरू हुआ विधानसभा का सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य की तरह से कुल एक हजार 1578 प्रश्न पूछे गए हैं. सत्र के दूसरे दिन पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को काफी हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी का माहौल था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक