भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. प्रदेश के कई शहरों में सर्द हवाएं चल रही हैं. देश के 9 सबसे ठंडे शहरों में मध्य प्रदेश के 4 शहर शामिल है. देश में मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा नौगांव रहा है. नौगांव में तापमान 1.3 डिग्री, उमरिया 2.1, ग्वालियर 2.2 और मंडला 3.1 डिग्री तापमान रहा है. इंदाैर में रात को पारा 8.4 डिग्री सामान्य से 3 डिग्री कम रहा. भोपाल में लगातार तीसरे दिन शीतलहर चली और पारा 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के 14 जिलों में आज भी शीतलहर चलेगी.
अमरकंटक में 2 डिग्री तापमान
अनूपपुर जिले में सर्दी के सितम से मंगलवार की रात पारा इतना लुढ़का की ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गईं. बुधवार को जिले के अमरकंटक, ऊर्जा नगरी चचाई का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज हुआ है. रात में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का असर यह हुआ कि बुधवार सुबह जब लोग जागे तो ओस की बूंदें फसलों और गाड़ियों पर बर्फ की तरह जमी दिखाई दीं. लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बच रहे हैं. कृषि विभाग की माने तो सबसे ज्यादा अरहर की फसल को नुकसान हैं.
गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी
मौसम के तेवर को देखते हुए जिले में गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आई है. रजाई, गद्दे, स्वेटर, जैकेट ,साल ,दस्ताने, गर्म टोपी की बिक्री बढ़ गई है. शीतलहर से बचने के लिए नगर में रह रहे लोग और राहगीरों के लिए अलाव एकमात्र सहारा बना हुआ है. ठंड का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां अलाव जल रहे होते हैं, वहां पर मवेशी अपने आप ही ठंड से बचने के लिए आ जाते हैं.
पाले में फसलें हुई बर्बाद
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बीते तीन दिनों से तेज ठंड और शीतलहर चल रही है. अब पाला पड़ने के कारण किसानों की फसल भी खराब हो गई है. जिले के बेगमगंज तहसील के ग्राम खिरिया नवलशाह में किसानों की तुअर की फसल प्राकृतिक आपदा तुषार पाले में बर्बाद हो गई. किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम अभिषेक चौरसिया को ज्ञापन सौंपा. वहीं पूर्व कैविनेट मंत्री और वर्तमान विधायक रामपाल सिंह ने किसानों से की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत और जानी फसलों की स्थिति.
किसानों को मुआवजे का मिला आश्वासन
किसानों ने पटवारी से सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. किसानों ने कहा कि हम अपने परिवार का भरण पोषण सही तरीके से कर सके, इसलिए मुआवजा जरूरी है. क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने बर्बाद हुई फसलों के बारे में किसानों से व्हाटसअप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से किसानों से बातचीत की और उचित मुआवजे की राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक