लखनऊ. बीजेपी की जनविश्वास यात्रा जब मंगलवार को हाथरस के सादाबाद पहुंची, जहां यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बिजली आपूर्ति को लेकर अजीब बयान दिया. श्रीकांत शर्मा ने कहा, ’24 घंटे बिजली चाहो तो राधे-राधे बोलो. बिना व्यवधान के बिजली चाहो तो राधे-राधे बोलो. जितनी जोर से बोलोगे, उतना ही अधिक करंट आएगा और जो राधे-राधे नहीं बोलेगा, उसकी बिजली कट जाएगी.’
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ‘अगर साल 2022 में बीजेपी की सरकार बनी तो सादाबाद में 24 मिनट भी बिजली नहीं जाएगी और 24 घंटे आपूर्ति होगी.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने सबको मुफ्त राशन देने का काम किया और बहन-बेटियों की सुरक्षा दी. इसके अलावा धारा 370 हटाई और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया.’
इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : भाजपा के साथ आ सकते हैं राजा भैया, आने वाले दिनों में होगी घोषणा
मंत्री ने कहा, ‘पिछले चुनावों की तरह इस बार के चुनाव में भी हर घर में कमल खिलाना है और आपको पिछला रिकॉर्ड तोड़कर दिखाना है. सरकार ने हर वर्ग के लिए काम करके दिखाया है.’ एटा के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि पिछली बार भाजपा ने परिवर्तन यात्रा चलाई थी और परिवर्तन करके दिखाया. इस बार जन विश्वास यात्रा आपके पास पहुंची है, इसलिए इस बार कमल 325 प्लस होना चाहिए.
Read also – RBI Rules On Online Transactions From January 1st
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक