हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आ रहे हैं. इंदौर में चल रहे मेट्रो के काम की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही 16 एलिवेटेड स्टेशनों का भी भूमि पूजन करेंगे. सबसे पहला रेलवे स्टेशन इंदौर के चंद्रगुप्त चौराहे पर बनाया जाएगा. मेट्रो के सेकंड पेज में बनने वाले 10 पॉइंट 9 किलोमीटर के व्हाई डस और 16 एलिवेटेड स्टेशनों का भूमि पूजन करेंगे.
गांधीनगर से आईएसबीटी तक मेट्रो के बाय डेट के 79 और बाकी के 7 एलिवेटेड स्टेशन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट भी रेल विकास निगम को मिल गया है. आरवीएनएल ने सुपर कॉरिडोर पर कास्टिंग यार्ड लेकर काम शुरू कर दिया है. 14 दिसंबर 2019 को मेट्रो के पहले फेस में 5.29 किलोमीटर का भूमि पूजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था. उसके बाद से प्रोजेक्ट बंद रहा अब 2021 में 15 अगस्त से काम शुरू हो सका है.
104 फीट चौड़ा बनेगा इंदौर खंडवा रोड
इंदौर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या वाला इंदौर खंडवा रोड का काम 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. जिसका भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. इस सड़क को बनाने के लिए टेंडर भी इंदौर संभाग आयुक्त पवन शर्मा ने स्वीकृत कर दिया है. पहले चरण में 62 करोड़ का टेंडर जारी किया था. चार कंपनियों ने टेंडर भरे थे. इसका टेक्निकल इवोल्यूशन कराने के बाद फाइनेंशियल टेंडर खोला गया. पीडी अग्रवाल को सबसे कम दरों में 52 पॉइंट 70 करोड़ कोर्ट करने पर टेंडर जारी किया. अपर आयुक्त अभय रंजनगांव कर ने बताया कि स्वीकृति स्वीकृति मिलते ही वर्क आर्डर जारी किया जा रहा है. 25 दिसंबर को राधास्वामी कोविड-19 सेंटर के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर खंडवा रोड का भूमि पूजन करेंगे.
एनएचएआई ने इंदौर खंडवा रोड बनाने के लिए नगर निगम को दिए थे 54 करोड़
एनएचएआई ने इंदौर खंडवा रोड को बनाने के लिए करीब 54 करोड़ नगर निगम को दिए थे. रोड 104 फीट चौड़ा बनाना जरूरी है. एनएचआई की सर्वे रिपोर्ट में सर्विस लेन पर पेवर ब्लॉक लगाने की प्लानिंग दी गई थी, जबकि निगम के सर्वे में पता चला है कि पूरी रोड सीमेंट कंक्रीट की बनाना जरूरी है. इस पर 110 करोड़ का खर्च आएगा. प्रथम चरण में भवर कुआं से तेजाजी नगर अंडर पास तक छह सिक्स लेन में सीमेंट कंक्रीट की सड़क बनाई जाएगी. मेट्रो प्रोजेक्ट या ब्रिज निर्माण की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 3 मीटर चौड़ा सेंटर मीडियन भी बनाया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक