भोपाल। सहारा प्रमुख सुब्रत राॅय के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी हुआ है। सुब्रत राय के साथ-साथ सहारा इंडिया परिवार की ऑनरेरी चेयरपर्सन स्वपना राय, डिप्टी मैनेजिंग वर्कर जेबी राय, डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव, गुना के मैनेजर शंकरचरण श्रीवास्तव और शिवाजी सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ हैमध्यप्रदेश की गुना जिला अदालत (Guna District Court) ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए सहारा प्रमुख सुब्रत राॅय समेत 6 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया। गुना कोतवाली थाने (Guna Kotwali Police Station) में सहारा प्रमुख पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ेः मधुमक्खियों के छत्ते को कौए ने छेड़ा, गुस्साई मक्खियों ले ली बुजुर्ग महिला की जान
दरअसल सहारा इंडिया कंपनी (Sahara India Company) में निवेश कर धोखाधड़ी का शिकार हुए निवेशकों की शिकायत पर कोतवाली थाने में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए थे। इनकी जांच की जा रही है। गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि धोखाधड़ी के मामलों में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उनसे निवेशकों को पैसे दिलवाने के निर्देश दिए थे।
कोतवाली गुना के इंस्पेक्टर मदन मोहन मालवीय के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई है। इसे ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस की मांग पर कोर्ट ने 21 दिसंबर को सुब्रत राय सहारा समेत अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। धोखाधड़ी के मामले देखने वाले विशेष न्यायाधीश सप्तम ADJ सचिन घोष ने सहारा प्रमुख के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उनके साथ उनकी पत्नी और कंपनी के अन्य डायरेक्टर के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक