मुरादाबाद. सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े दर्जनों कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय के सामने अपने खून से प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन लिखा है. कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर खून से खत लिखकर हडकंप मचा दिया है.

कर्मचारियों ने प्रदेश की योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा दिया है कि अगर उनकी मांगे नही मानी जाती है तो वो लखनऊ में विधानसभा के सामने भी अपना खून बहाने से पीछे नही हटेंगे और आगामी 2022 के विधानसभा में भाजपा सरकार को सबक सिखा देंगे. इन कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक विरोध प्रदर्शन किया और अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी कुछ अलग ढंग से डीएम कार्यालय के ठीक सामने लिखने बैठ गए. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े दर्जनों कर्मचारीयो ने अपनी मांगे एक ज्ञापन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी तक कुछ अलग ढंग से पहुचाने का प्रयास किया है.

इसे भी पढ़ें – BJP सांसद बोले- किसानों का मुद्दा अकेले उठाया, टिकट कटने के डर से नहीं बोलते कोई सांसद-विधायक

इन कर्मचारियों ने अपने खून से अपनी मांगे लिख कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा है. साथ ही भाजपा की प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगे नही मानी जाती है तो आगामी विधानसभा के चुनाव में वो लोग भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे. खून से खत लिखने के बाद शासन-प्रशासन में हडकंप मच गया है.