लखीमपुर खीरी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी की कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली में शामिल हुए. उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों का शोषण कर रही है. भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ गई, किसानों की हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने कहा, 2022 में कांग्रेस की सरकार आई तो छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यूपी का विकास किया जाएगा. भाजपा सरकार पर बरसते हुए सीएम भूपेश बघेल बोले, लखीमपुर में जनसभा करने के लिए रोका गया.
नकहा ब्लॉक के केवलपुरवा गांव में आयोजित कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में बघेल ने कहा कि लखीमपुर का कलेक्टर कहता है कि यहां जनसभा नहीं कर सकते. आप लखीमपुर की घटना और किसानों का उल्लेख नहीं कर सकते. बघेल ने कहा कि जिन्होंने सीने पर गाड़ियां चढ़ा दी औंर जान ले ली उस मंत्री के बेटे के बारे में बात करने के लिए कलेक्टर ने मना किया. इस पर बघेल ने लखीमपुर के कलेक्टर को गुंडा बताते हुए भाजपा सरकार का घेराव किया. उन्होंने कहा, योगी जी सबसे बड़ा गुंडा आपने कलेक्टर को बना कर रखा है, जो आदेश जारी करता है कि यहां बात नहीं कर सकता. उन्होंने सवाल किया क्या तानाशाही चल रही है, गुंडागर्दी चल रही है, आपने इमरजेंसी लगा रखी है, किसानों के परिवार वालों से बात नहीं कर सकते.
इसे भी पढ़ें – जनविश्वास यात्रा : जो राधे-राधे नहीं बोलेगा, उसकी कट जाएगी बिजली – मंत्री श्रीकांत शर्मा
बघेल ने चेतावनी देते हुए कहा, आप में जो ताकत हो कर लीजिए, हमने तो किसानों की बात कर दी है. उन्होंने कहा कि हमारा मॉडल ही विकास ला सकता है. बघेल ने अपनी सरकार का बखान करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एमएसपी से भी ज्यादा मूल्य दिला रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया और गोसंवर्धन केंद्र भी बनाए.
Read also – RBI Rules On Online Transactions From January 1st
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक