लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गुरुवार को एक बार फिर से संयुक्त रैली होनी है. इसी बीच कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सपा मुखिया एहतियात के तौर तीन दिनों तक किसी सार्वजनिक कार्यक्रम हिस्सा नहीं लेंगे.
अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ”परिवार के लोगों के कोरोना पॉजि़टिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे. आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं व सभी कार्यकतार्ओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील है.”
परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएँगे।
आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील। pic.twitter.com/v7mkNJtlEC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2021
बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की संयुक्त रैली मेरठ में हो चुकी है. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी. उन्होंने पत्नी डिंपल और बेटी के संक्रमित होने के बाद अपना टेस्ट कराया था.
इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : अखिलेश यादव की कोविड टेस्ट की आई रिपोर्ट, अब होंगे होम आइसोलेट
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी होने पर फोन करके दोनों का हालचाल लिया और उनके स्वास्थ लाभ की कामना की. साथ ही मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव से भी उनकी सेहत की जानकारी ली.