नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार Green Delhi APP के माध्यम से मिली शिकायतों में से 32 हजार 897 को दूर कर चुकी है. ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से 34 हजार 411 शिकायतें अभी तक आई हैं. सबसे ज्यादा शिकायत MCD, DDA और PWD की आई. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभी तक ग्रीन दिल्ली एप पर आई प्रदूषण संबंधी 96 फीसदी शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है. ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से दिल्ली का कोई भी व्यक्ति प्रदूषण संबंधी शिकायत‌ कर सकता है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाती है.

DDA Housing Scheme: जानिए दिल्ली में कहां खरीद सकते हैं सस्ता घर, केवल 8 लाख रुपए में फ्लैट्स, ऐसे करें आवेदन

 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सबसे अहम कड़ी दिल्ली ग्रीन एप है, क्योंकि ये 2 करोड़ लोगों को प्रदूषण के खिलाफ युद्ध से जोड़ती है. दिल्ली का कोई भी शख्स APP के माध्यम से प्रदूषण की शिकायत कर सकता है. इसके माध्यम से सरकार आगे का एक्शन लेती है. यह APP दिल्ली के 27 विभागों का संयुक्त प्लेटफॉर्म है. Green Delhi APP पर जितनी शिकायतें आती हैं, उन पर सभी 27 विभागों के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाती है. जिसमें केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम के भी विभाग शामिल हैं. इस APP को संचालित करने के लिए हर विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभी तक इस APP का परिणाम बेहतर रहा है. अभी तक इसके माध्यम से लगभग 34 हजार 411 हजार शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 32 हजार 897 शिकायतें दूर हुई हैं.

Green Delhi APP पर कर सकते हैं ये शिकायत

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि Green Delhi APP को लेकर एक सवाल उठता है कि हम कौन सी शिकायत करें. ग्रीन दिल्ली एप पर प्रदूषण से संबंधित शिकायतों को ही दूर किया जाता है. ग्रीन दिल्ली APP पर 10 तरह की शिकायतें कर सकते हैं.
  • अगर आपके आसपास औद्योगिक ‌क्षेत्र है और वहां पर प्रदूषण दिखता है, तो शिकायत कर सकते हैं.
  • अगर पार्क में पत्तियां-बायोमास जल रहा है, तो उसकी शिकायत कर सकते हैं.
  • अगर कूड़ा या प्लास्टिक वेस्ट जल रहा है, तो उसकी भी शिकायत कर सकते हैं.
  • निर्माण-डिमोलिशन के कारण धूल प्रदूषण हो रहा है, तो उसकी शिकायत कर सकते हैं.
  • दिल्ली के अंदर सीएनडी वेस्ट सड़क किनारे या खाली जगह पर फेंका जा रहा है, तो शिकायत कर सकते हैं.
  • सड़क किनारे या खाली जगह पर कूड़ा फेंका हुआ है और जलाया जा रहा है, तो उसकी शिकायत कर सकते हैं.
  • अगर कोई गाड़ी ज्यादा धुआं छोड़कर प्रदूषण कर रही है, तो उसकी शिकायत कर सकते हैं.
  • सड़क पर गड्डे ज्यादा हैं और वहां से धूल उड़ रही है, तो उसकी शिकायत कर सकते हैं.
  • यदि किसी सड़क पर धूल फैली है, तो उसकी शिकायत कर सकते हैं.
  • अगर कहीं पर ध्वनि प्रदूषण हो रहा है, उसकी भी शिकायत कर सकते हैं.