रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने मन की बात कार्यक्रम में देश के सुदूर अंचलों के अनजाने लोगों के साहस औऱ जज्बे की कहानियों से लोगों को रुबरू कराते हैं. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की ई-रिक्शा चालक महिलाओं की दास्तान से पूरे देश को रूबरू कराया.

पीएम मोदी ने देश को संबोधित मन की बात कार्यक्रम में नक्सलवाद के दंश को झेल रहे दंतेवाड़ा जिले की महिलाओं के जज्बे को सलाम किया. गौरतलब है कि जिले में कई महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह के जरिए स्वरोजगार व अन्य कार्य शुरु किए. इनमें से कुछ महिलाओं ने तो नक्सलियों के डर के बगैर बेखौफ होकर दूर दराज के कस्बों और गांवों में ई-रिक्शा चलाना शुरु कर दिया. जब जिले में नक्सलियों का खतरा कदम कदम पर बरकरार रहता है ऐसे में बिना हिचक और डर के इन महिलाओं का स्वरोजगार की तरफ उठाया गया कदम पीएम मोदी को बेहद भा गया. उन्होंने इस नक्सल प्रभावित जिले की महिलाओं की जीभर कर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा की महिलाएं जो नक्सलवाद से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में रह रही हैं लेकिन फिर भी बिना डरे अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वावलंबन का पाठ पढ़ा रही हैं. इनका ये हौसला देश के बदलते हुए माहौल की एक तस्वीर है.

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा में आपको जगह-जगह पर महिलाएं ई-रिक्शा चलाते हुए दिख जाएंगी. ड्राइविंग सीट पर बेहद बेखौफ और निश्चिंत भाव में बैठी इन महिलाओं को न सिर्फ शहर में बल्कि ब्लाक, तहसील औऱ सुदूर गांवों में रिक्शा चलाते हुए देखा जा सकता है. खास बात ये है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली ये तय करते हैं कि लोग क्या खाएंगे, पहनेंगे और कौन सा रोजगार करेंगे. वहां इन महिलाओं का अपनी मर्जी से ई-रिक्शा चलाना और अपनी मर्जी का रोजगार चुनना वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. महिलाएं ई-रिक्शा चलाकर न सिर्फ अपने परिवार का खर्च चला रही हैं बल्कि अपने बच्चों को बेहतर जीवन उपलब्ध करा रही हैं. हाल ही में सैकड़ों महिलाओं ने ई-रिक्शा खरीदकर जिले के विभिन्न मार्गों में चलाना शुरु किया है. खास बात ये है कि इसे लेकर इन महिलाओं के मन में कोई झिझक भी नहीं है.

ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में दंतेवाड़ा की महिलाओं के साहस की दास्तान पूरे देश में पहुंचने के बाद अब औऱ भी जोश व हौसले के साथ ये महिलाएं स्वरोजगार करने को प्रेरित होंगी. साथ ही नक्सिलयों को भी इन महिलाओं के जज्बे से उचित जवाब मिलेगा.