ललित सिंह ठाकुर, राजनादगांव। खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के चुनाव के दौरान मतगणना स्थल पर बलात प्रवेश और तोड़फोड़ के मामले में 10 भाजपा नेताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. भाजपा नेताओं के खिलाफ अश्लील गाली-गलौच, तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है.
खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 4 में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच 387-387 का बराबर मत मिलने पर रिकाउंटिंग की गई. इसमें एक वोट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित टांडिया की जीत हुई और भाजपा प्रत्याशी कैलाश नागरे को शिकस्त मिली. इस पर रिकाउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में भाजपा नेता बलपूर्वक मतगणना स्थल पर घुस आए और कुर्सियों में तोड़फोड़ की थी. इस मामले में पुलिस ने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत सिंह सहित 10 भाजपा नेताओं के खिलाफ नामज़द एफआईआर दर्ज किया है. इन नेताओं के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं.
राजनांदगांव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिवेदन पर भाजपा नेताओं के खिलाफ धारा 188, 451, 186, 147, आईपीसी का अपराध दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे एफआईआर में अश्लील गाली-गलौज और तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर की गई है.
भाजपा ने की एफआईआर खात्मे की मांग
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज एफआईआर के खात्मे की मांग की है. पार्टी ने अपने ज्ञापन में कहा कि जितनी धाराएं लगाई गई है. वह अनुचित है. पुलिस अधीक्षक ने मामले में नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है. इसके साथ एफआईआर के खात्मा नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी सरकार को दी है.
Read more : South Africa Stops Contact Tracing And Quarantine
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक