मनीष राठौर, राजगढ़। सहायक कोषालय अधिकारी घूस लेते हुए वीडियो में कैद हुई हैं। मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का है। राजगढ़ जिला कोषालय विभाग का कोषालय में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा विभिन्न तरह के भुगतानों के लिए संबंधित से रुपए लेने की मौखिक शिकायते मिलती रहती है। इस बार खुद सहायक कोषालय अधिकारी दीपिका सोनी एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से पेंशन से जुड़े भुगतान के लिए 3 हजार रुपए घूस लेते हुए कैमरे में कैद हो गई।  रिश्वत लेने के बाद सहायक कोषालय अधिकारी ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को जल्द पेंशन भुगतान का भरोसा दिया। हालांकि Lalluram.Com वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 

इसे भी पढ़ेः वीर सावरकर ने किताब में लिखा है, गाय मांस खाने में कोई खराबी नहीं : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, See Video

जब मीडिया ने इस संबंध में सहायक कोषालय अधिकारी से जानकारी मांगी तो घूस लेने की किसी भी बात से इंकार किय़ा। जबकि मीडिया के पास रुपए लिए जाने संबंधी पूरा वीडियो है। वहीं राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ( Rajgarh Collector Harsh Dixit) ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः किसानों की लाश पर राजनीतिः कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का महाराष्ट्र सरकार पर पलटवार, बोले- कृषि राज्यों का भी विषय, दोषारोपण करने की जगह योजनाओं का लाभ दिलाएं

ये है पूरा मामला

एक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी का एक भुगतान कोषालय विभाग में लंबित था। सेवानिवृत्त कर्मचारी को जब भुगतान में काफी विलंब हो गया तो उसने सहायक कोपालय अधिकारी दीपिका सोनी को तीन हजार रुपए दिए। इसका वीडियो रिकार्डिंग भी कर्मचारी के पास बैठे उसके साथी ने बना ली। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि 3 हजार रुपए लेने के बाद सहायक अधिकारी कैलकुलेटर में और राशि देने की फिगर टाईप करके संबंधित को दिखाती है। इसके बाद कर्मचारी को दो-तीन दिन में भुगतान करने का आश्वासन देती है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: भाजपा नेता शंकर लाल अहिरवार गिरफ्तार, पोहा फैक्ट्री व्यापारी को ब्लैकमेल करने का मामला, पैसे मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल

आम बात हो गई थी कोषालय की शिकायतें

बता दें कि कोषालय विभाग में अधिकतर भुगतानों के रुपए लिए जाने का यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पूर्व भी कई लोगों ने अपने भुगतानो के लिए रुपए देने की बातें की जाती रही है। परन्तु संबंधित व्यक्त जल्द से जल्द अपना भुगतान करवाना चाहता है इसलिए शिकायत नहीं हो पाती है। अब मामला पूरी तरह साफ होने बाद देखते है इस पर अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus