ललित सिंह, राजनादगांव। विलुप्त प्रजाति के सांप की खरीदी-बिक्री करते पांच आरोपियों को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो मुंहे सांप को बरामद करने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर रखा गया है.
राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला बंगाली भोथीपार मार्ग पर 5 लोगों के द्वारा विलुप्त प्रजाति के दो मुंहे सांप सेण्ड बोबा को विक्रय करने के लिए ले जाया जा रहा था. सूचना पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा उनके पास से दो मुंहे सांप को बरामद किया गया है. दरअसल, वन मंडल अधिकारी एन गुरुनाथन को कुछ व्यक्तियों द्वारा सांप की विलुप्त प्रजाति सेन्ड बोबा को बेचने की गोपनीय जानकारी दी गई थी, जिस पर वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी सहित वन विभाग की टीम ने सिंघोला बंगाली भोथिपार मार्ग पर पांच व्यक्तियों को सांप की तस्करी करते हुए पकड़ा है.
पकड़े गए पांचों आरोपी राजनादगांव, बालोद, दुर्ग-भिलाई के रहने वाले हैं. वन विभाग का कहना है कि विलुप्त प्रजाति के सांप सेंड गोवा कि पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका है. सांप सेंड बोवा के चमड़े खाल कि विदेशों में बहुत मांग है. धन के लालच में तस्कर इन सांपों की तस्करी करते हैं, जिससे पर्यावरण प्रभावित होता है. इनकी संख्या दिनों-दिन कम होती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए शासन द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 लागू किया गया है. अपराधियों के विरुद्ध इसी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.