शनिवार को सीएम के कार्यक्रम में तब भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जब भीड़ में एक सांड घुस आया. सांड के देखते ही वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और लोग सांड से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर राज्य सरकार की ओर से आगरा में उनके पैतृक गांव बटेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में सीएम योगी भी पहुंचने वाले थे. इस दौरान यूपी सरकार की ओर से सीएम योगी कई घोषणाएं भी करने वाले थे. कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू ही हुई थी, पुलिस प्रशासन कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में जुटा ही था और सीएम अभी मंच पर नहीं पहुंचे थे, तभी एक सांड कहीं से आ टपका और कार्यक्रम स्थल के अंदर घुस गया. सांड को देखते ही लोगों के हाथ-पांव फूल गए और वो सांड से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. प्रशासन की नजर जैसे ही सांड पर पड़ी वो उसे वहां से हटाने की कोशिश करने लगा.

इसे भी पढ़ें – राजभर ने मोदी से पूछे सवाल, कहा- अगर गाय हमारी माता है तो सांड क्या है ?

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर अटल जी के पैतृक गांव बटेश्वर धाम में 230 करोड़ रुपए की लागत से 11 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “श्रद्धेय अटल जी ने मूल्यों व सिद्धांतों की राजनीति की थी, अवसरवादी राजनीति को उन्होंने हमेशा दुत्कारा था. वह कहते थे कि सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा होती है.” इस दौरान सीएम योगी ने अटल जी के नाम पर बटेश्वर धाम में एक म्यूजियम भी बनाने की घोषणा की है.

Read more – Biggest Cash Seizure In History; DGGI Seizes Rs 177 Crore