दिल्ली. अरसे से हम और आप सोच रहे थे कि ऐसा कैमरा होता तो कितना अच्छा होता जो अपने आप आपकी फोटो खींच ले औऱ आपको कुछ भी करना न पड़े. बस लोगों की इसी ख्वाहिश को पूरा करने को गूगल ले आया है कैमरा.
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से लैस कैमरा ‘क्लिप्स’ गूगल ने आज लांच कर दिया. इस कैमरे की खास बात ये है कि आपकी फोटो कब क्लिक करनी है और कब आपका वीडियो शूट करना है. ये कैमरा अपने तरीके से आपकी सबसे बेहतर फोटो खु-ब-खुद शूट कर लेगा. गूगल ने इस कैमरे के बारे में मीडिया को पिछले साल अक्टूबर में बताया था. 249 डालर की कास्ट का ये कैमरा मार्केट में लांच होते ही लोगों का फेवरेट हो गया है. अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो लंबे वेटिंग पीरियड के बाद कैमरा आपको हासिल हो पाएगा. जिन लोगों ने इस कैमरे को खरीदने का आर्डर दे दिया है उनको ये कैमरा 27 फरवरी से 5 मार्च तक डिलीवर कर दिया जाएगा.
खास बात ये है कि इस कैमरे को गूगल प्ले स्टोर से खरीदा जा सकता है. इस कैमरे की खास बात ये है कि ये खुद को मौके के मुताबिक एडजस्ट करता है फिर सबसे बेहतर एंगल पर खुद-ब-खुद एडजस्ट होकर आपकी फोटो खींच लेता है. दरअसल ये कैमरा गूगल ने उन अभिभावकों की मांग को देखते हुए तैयार करने का प्लान बनाया जो अपने नन्हें-मुन्ने बच्चों की एक-एक एक्टिविटी को कैमरे में कैद कर जिंदगी भर के लिए यादगार बनाना चाहते हैं.
इसकी खास बात ये है कि कैमरा आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस टेक्नीक से लैस होने के कारण लोगों के भाव, उनकी फोटो खींचने के लिए सबसे उपयुक्त फ्रेम औऱ उचित लाइट की सेटिंग खुद करके फोटो क्लिक कर लेगा. तो आपको भी अगर ऐसे स्मार्ट कैमरे से फोटो खींचनी है तो सिर्फ 15 हजार रुपये जेब से ढीले करने होंगे और सारे खूबसूरत लम्हे हो जाएंगे कैमरे में कैद.