ललित सिंह, राजनांदगांव। खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव में भाजपा नेता विक्रांत सिंह सहित 10 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन एवं रिटर्निग आफिसर द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के विरोध में भाजपा ने रविवार को खैरागढ़ में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान ज्ञापन सौंपा गया है.
बता दें कि 23 दिसंबर को मतगणना स्थल पर एक वोट से भाजपा प्रत्याशी के हारने के बाद खैरागढ़ में भाजपा और कांग्रेस दस- दस सीट की बराबरी पर आ गई थी. इस पर भाजपा नेता विक्रांत सिंह ने एसडीएम एवं एसडीओपी पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद विक्रांत सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता मतगणना स्थल के अंदर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके चलते रिटर्निंग ऑफिसर एवं पुलिस प्रशासन ने विक्रांत सहित अन्य लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. इसके विरोध में आज खैरागढ़ में जिला भाजपा ने विरोध-प्रदर्शन किया गया.
भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था करते हुए 3 बैरिकेडिंग भी लगाई गई थी. लेकिन बैरिकेडिंग को तोड़कर भाजपा कार्यकर्ता अंदर आए और विरोध-प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : शराबबंदी पर बड़ी खबर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीर सत्संग मेले में दिया बड़ा बयान, जानिए कैसे होगी शराबबंदी ?
विरोध-प्रदर्शन पर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव का कहना है कि यहां की जनता अच्छे से जानती है कि भाजपा यहां जीत रही थी. हमारे प्रत्याशी को हराया गया है. यह सब भूपेश बधेल सरकार के इशारे में हुआ है. भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ जो एफआईआर हुआ है, वह फर्जी है. सभी धाराओं को समाप्त किया जाए.
Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक