अटल शुक्ला, सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक कार्यक्रम में बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने पार्टी विधायक की मौजूदगी में कलेक्टर पर जमकर भड़ास निकाली। वे सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिलने और सरकारी दफ्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर खपा थे। उनके आरोपों के बाद विधायक और कलेक्टर ने विभागों की कमियों को दूर करने और समस्याओं का निराकरण का भरोसा दिलाया।
बता दें कि नगर पालिका सीधी में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया और पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल थे। अध्यक्षता कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने की। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका सीएमओ कमला कौल द्वारा किया गया।
Read More : BREAKING: 250 करोड़ घोटाले में एसडीएम-सब इंजीनियर गिरफ्तार, मामले में अब तक 16 हो चुके हैं अरेस्ट
कार्यक्रम में बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन के दौरान पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ न मिलने पर कलेक्टर एवं विधायक के सामने अपनी भड़ास निकाली। मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड योजना, संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की कमियों को कलेक्टर एवं विधायक के सामने उजागर किया। उन्होंने उक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण की बात कही। उनके संबोधन के बाद कलेक्टर और विधायक ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए निराकरण करने का भोरासा दिलाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक