रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्म संसद में बापू को लेकर विवादित बयान देने वाले बाबा को लेकर ट्वीट किया है. सीएम बघेल ने कहा कि बापू को गाली देकर किसी पाखंडी को लगता है कि वह समाज में विष घोलने में कामियाब हो गए, लेकिन वो ऐसा करने में कामियाब नहीं हुए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म की आत्मा को चोट पहुंचाने वाले लोग और उनके आका सावधान रहें. ऐसे लोगों को न संविधान बख्शेगा न ही जनता स्वीकार करेगी.
वहीं सीएम भूपेश बघेल ने धर्म संसद में बापू को लेकर विवादित बयान देने वाले बाबा को लेकर एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के बयान हिंदू और हिंदुत्ववादी के अंतर को वीडियो को शेयर कर स्पष्ट किया है.
चूहों के बिल में अगर पानी डालो तो एक साथ छटपटा कर बाहर भागते हैं, अफरा तफरी मच जाती है।
राहुल गांधी जी ने देश के सामने ‘हिन्दू’ और ‘हिंदुत्ववादी’ का जबसे अंतर स्पष्ट किया है, हिंदुत्ववादियों की टोली में अफरा-तफरी मच गई है।
इन पाखंडियों की वर्षों की नफरत की दुकान बंद हो रही है। pic.twitter.com/QkiJo3RE4c
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 27, 2021
बता दें कि सीएम भूपेश ने अपने ट्वीट में एक तरफ विवादित बयान देने वाले बाबा कालीचरण को और दूसरी तरफ संत रामसुंदर दास को रखा. वीडियो के जरिए उन्होंने संत रामसुंदर दास को हिंदू और बाबा कालीचरण को हिंदुत्वादी बताया है.