चंडीगढ़। यूनियन टेरिटरी चंडीगढ़ नगर निगम के नतीजे घोषित हो गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. AAP 14 सीटों पर विजयी होने के साथ ही यहां सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. वहीं बीजेपी को 12 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस को 8 और शिरोमणि अकाली दल को एक सीट पर जीत मिली है. ये नतीजे पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी जरूर असर डालेंगे. एक तरह से ये विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों का लिटमस टेस्ट था. बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम के 35 वार्ड में 24 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इन वार्डों में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस CM चन्नी के नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव, राहुल गांधी की मोगा रैली से होगी शुरुआत

 

इधर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पार्टी को बधाई दी. उन्होंने लिखा- ‘चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है. चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है. AAP के सभी विजयी उम्मीदवारों और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.’

 

चंडीगढ़ नगर निकाय चुनाव हारे भाजपा महापौर, पूर्व महापौर

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा के मौजूदा महापौर रविकांत शर्मा और पूर्व महापौर दवेश मौदगिल को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व सांसद सत्यपाल जैन के हस्तक्षेप पर अंतिम समय में टिकट आवंटित किए गए पूर्व मेयर मौदगिल वार्ड 21 में आप के जसबीर सिंह लड्डी से 939 मतों से हार गए. मौजूदा मेयर शर्मा वार्ड 17 से दमनप्रीत सिंह से 828 मतों के अंतर से हार गए. वार्ड 34 में कांग्रेस के गुरपीत सिंह 9 मतों से जीते, जबकि विपक्ष के नेता देविंदर सिंह बबला की पत्नी हरप्रीत कौर बबला ने वार्ड 10 में 3,103 मतों से जीत दर्ज की. यह अब तक का सबसे अधिक जीत का अंतर है. वार्ड 6 में भाजपा की सरबजीत कौर 502 मतों से जीती, वार्ड 30 में अकाली दल के हरदीप सिंह 2,145 मतों से जीते.

 

बीजेपी-कांग्रेस की करारी हार

बीजेपी 12 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. 8 वार्ड में जीत दर्ज कर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. वहीं अकाली दल को सिर्फ 1 सीट से संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में अकाली दल अकेले उतरा था. वहीं AAP ने पहली बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में हिस्सा लिया था. इसलिए उसकी जीत बहुत खास हो जाती है. आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चंडीगढ़ पहुंचे हैं. यहां वे पार्टी कार्यालय में विजयी प्रत्याशियों का अभिनंदन करेंगे.