नई दिल्ली। नई दिल्ली में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट के उभरने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक कोविड-19 मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसी के मद्देनजर भाजपा ने सोमवार को दिल्ली सरकार से इसे रोकने के लिए एक रोडमैप तैयार करने को कहा. साथ ही भाजपा ने AAP सरकार से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आह्वान किया. कक्षा 5 तक के स्कूल को इस महीने की शुरुआत में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण बंद कर दिया गया था. सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ की स्थिति में आने के बाद इसे खोल दिया गया. कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए कक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू हुई थीं.

दिल्ली में आज से Night Curfew, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू, संक्रमण कम नहीं हुआ तो जारी हो सकता है येलो अलर्ट

 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्विटर पर कहा, “दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. हम दिल्ली सरकार से बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की मांग करते हैं. मैं दिल्ली सरकार से मांग करता हूं कि वह दिल्ली को कोविड से बचाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाए और रोडमैप साझा करे.” बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने सोमवार से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया है.

5 जनवरी से भीमराव अंबेडकर के जीवन पर होने वाला म्यूजिकल प्ले स्थगित, बढ़ते कोरोना केसेज की वजह से दिल्ली सरकार ने लिया फैसला

 

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 290 ताजा कोविड मामले दर्ज किए गए, जो 10 जून के बाद से सबसे अधिक एकल-दिवसीय मामले हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 10 जून को एक दिन में 305 कोविड मामले दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,105 हो गई. दिल्ली ने अब तक नए ओमिक्रॉन के 79 मामलों का पता चला है. इनमें से 23 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.