शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जिससे कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है. पिछले 24 घंटे यानी सोमवार को प्रदेश में 41 कोविड मरीज मिले हैं. जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि 19 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं.

मध्य प्रदेश में सबसे अधिक इंदौर से 27 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा भोपाल में 8, शहडोल में 2, रतलाम में 1, ग्वालियर में 1, बैतूल 1, बालाघाट में 1, अलीराजपुर में 1 कोरोना मरीज मिले हैं. इस तरह कुल 41 कोविड मरीज मिले हैं. जिसमें से 31 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे. एक्टिव केस 285 है. प्रदेश में 55 हजार से अधिक लोगों को कोरोना सैंपल लिया गया.

मप्र में बदला मौसम का मिजाज: भोपाल समेत कई जिलों में हो रही हल्की बूंदाबांदी, ओले भी गिरने की संभावना, अगले 48 घंटे ऐसे ही बना रहेगा मौसम 

भोपाल में 8 मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या 75 पहुंच गई है. वहीं इंदौर में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. दिसंबर में अब तक 227 से ज्यादा केस मिल चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 143 है. 6773 सैंपल की टेस्टिंग हुई है.

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में रविवार को 30 कोरोना मरीज और शनिवार को 41 कोरोना मरीज मिले थे. इंदौर जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बावजूद लोग संक्रमित मिल रहे हैं. इससे खतरा कोरोना का खतरा ज्यादा हो गया है.

MP Board के छात्रों के लिए अच्छी खबर: 10वीं-12वीं के छात्र जनवरी तक करा सकेंगे परीक्षा फॉर्म में करेक्शन

मध्य प्रदेश में अब तक 259 सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं, उनमें से सिर्फ 27 की रिपोर्ट मिली है. जिसमें 8 ओमिक्रॉन मरीज से 6 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन उन्हें ज्यादा सिम्टम्स नहीं है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus