भिलाई. दुर्ग जिले के निकायों में हुए चुनाव के बाद अब मेयर, सभापति के लिए मतदान होंगे. 2 निकायों के लिए सूचना जारी हो गई है. भिलाई निगम और भिलाई-3 चरोदा निगम में मेयर, सभापति के लिए मतदान कब होगा? इसका ऐलान हो गया है. ऐसे में 3 जनवरी और 6 जनवरी को भिलाई, भिलाई 3- चरोदा में कांग्रेस के मेयर और सभापति बनाए जाएंगे.

जिला कलेक्टर व पीठासीन अधिकारी की ओर से सभी पार्षदों को मतदान के लिए सूचना जारी की गई है. भिलाई निगम में मेयर, सभापति और जिला अपील समिति के सदस्यों के लिए 6 जनवरी को मतदान होगा.

भिलाई-3 चरोदा निगम में मेयर, सभापति व जिला अपील समिति के लिए 3 जनवरी को मतदान होगा. दोनों निकायों के मतदान दुर्ग कलेक्टोरेट में होंगे. इस संबंध में पार्षदों के लिए सूचना जारी हो गई है. आपको बता दें कि भिलाई, और भिलाई-चरोदा निगम में कांग्रेस को बहुमत मिला है.

जानिए, दुर्ग जिले के 2 निकायों में कहां-क्या स्थिति

भिलाई निगम
37 कांग्रेस
24 भाजपा
9 निर्दलीय
(इनमें 4 निर्दलीय पार्षद कांग्रेस को समर्थन दे चुके हैं, कांग्रेस के अब 41 पार्षद हो गए हैं)

भिलाई-चरोदा निगम
19 कांग्रेस
15 भाजपा
6 निर्दलीय

भिलाई-चरोदा निगम में कांग्रेस को 4 निर्दलीय का समर्थन मिल गया है. हालाकि अब तक सिर्फ शारदा मदनकर का नाम सामने आया है. बाकी 3 निर्दलीय को गोपनीय रखा गया है. जिसके बाद अब कांग्रेस 23 सीटों के साथ बहुमत में है.